शिक्षा के व्यापारिकरण के खिलाफ किसान मंच ने की बैठक
- गिरिडीह उच्च विद्यालय और सर जेसी० बोस बालिका उच्च विद्यालय में इंटर की पढ़ाई नही होने पर जताया रोष
गिरिडीह। गिरिडीह उच्च विद्यालय और सर जेसी० बोस बालिका उच्च विद्यालय में नामांकन लेने के बाद भी इंटरमीडिएट के छात्रों को नहीं पढ़ाए जाने के विरोध में गिरिडीह में किसान मंच के सदस्यों ने मंगलवार को झंडा मैदान में एक बैठक की। बैठक में अव्यवस्था को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए किसान मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी अधिकारी व राजनैतिक दल के नेता अपने स्वार्थ की पूर्ति हेतु शिक्षा के व्यापारियों का व्यापार बढ़ाने के लिए गिरिडीह के दोनों प्रतिष्ठित उच्च विद्यालयों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई नहीं होने दे रहे हैं। इंटरमीडिएट विज्ञान के विद्यार्थियों को तो साफ तौर पर यह कह दिया गया है कि विद्यालय में एक भी क्लास नहीं लिया जाएगा। सभी विद्यार्थी प्राइवेट स्कूल व कोचिंग में पढ़कर तैयारी करें। वहीं वाणिज्य व कला के विद्यार्थियों का भी क्लास गाहे बेगाहे ही लिया जाता है।
मौके पर गिरिडीह अंचल अध्यक्ष हदीश अंसारी, तिसरी अंचल अध्यक्ष दासो मुर्मू, बेंगाबाद अंचल अध्यक्ष नबी अंसारी, मौजा कमिटी अध्यक्ष संतोष बास्के, पुरन सिंह, छत्रधारी सिंह, बैजून मुर्मू, देवचन्द्र यादव, दिलीप यादव, हेमलाल सिंह, बासुदेव मरांडी, मलीना टुडू, अजय, सोमर टुडू, असलम अंसारी, बेंडिक्ट हेंब्रम मौजूद थे।