गिरिडीह के बगोदर पुलिस ने किया पांच लाख का नकली शराब जब्त
गिरिडीहः
गिरिडीह के बगोदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच लाख का नकली शराब समेत रैपर और ढक्कन बरामद किया है। थाना प्रभारी सरोज सिंह ने बगोदर पुलिस को मिली सफलता के बाद रविवार को पुष्टि किया। पुलिस के अनुसार एक हजार छह सौ 91 नकली शराब का स्टाॅक को पुलिस ने बरामद किया। नकली शराब के स्टाॅक में राॅयल स्टैग, इंपिरियल ब्लू और मैकडैवल कंपनी का नकली शराब शामिल है। पुलिस ने नकली शराब के इस स्टाॅक के साथ तीनों कंपनियों के ढक्कन, रैपर और स्प्रिट भी बरामद किया है। स्प्रिट, ढक्कन और रैपर मिलने के बाद स्पस्ट हुआ कि शराब का यह स्टाॅक नकली है।
जानकारी के अनुसार बगोदर पुलिस ने नकली शराब के इस स्टाॅक को हेसला के झरी पुल के समीप एक अर्धनिर्मित मकान में छापेमारी कर जब्त किया। फिलहाल यह स्पस्ट नहीं हो पाया कि जिस अर्धनिर्मित मकान से नकली शराब के स्टाॅक समेत अन्य समानों को जब्त किया है। वह मकान किसका था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वैसे थाना प्रभारी सरोज सिंह का दावा है कि जांच के दौरान स्पस्ट हो जाएगा कि अर्धनिर्मित मकान किसका है और नकली शराब बनाने के अवैध कारोबार के सिडिंकेट में कौन-कौन शामिल है।