LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के अतिवीर टीएमटी कंपनी का फर्जी दस्तावेज के सहारे टपाया करोड़ो का कोयला

गिरिडीहः
गिरिडीह के टीएमटी कंपनी अतिवीर टीएमटी का फर्जी दस्तावेज तैयार कर उड़ीसा के एक ट्रांसपोर्टर शेख सुलेमान ने करोड़ो का कोयले का उठाव कर लिया। मामला जब सामने आया, तो अतिवीर कंपनी के प्रबंध निदेशक टींकू सरावगी ने ट्रांसपोर्टर शेख सुलेमान के खिलाफ गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना में आवेदन दकर केस दर्ज कराया है। तो केस दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वैसे पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी स्पस्ट तौर पर बताने से इंकार कर रही है। लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो अतिवीर समूह का फर्जी दस्तावेज तैयार कर उड़ीसा के ट्रांसपोर्टर शेख सुलेमान ने इसी अक्टूबर माह में उड़ीसा के पाराद्वीप बंदरगाह से करोड़ो का कोयले का उठाव किए जाने की बात सामने आई है। लिहाजा, पुलिस मामले की जांच के लिए जल्द ही पुलिस की एक टीम को उड़ीसा के पाराद्वीप भेज सकती है। हालांकि यह स्पस्ट नहीं हुआ है कि अतिवीर समूह का कोयले का कितना स्टाॅक था। जिसे फर्जी दस्तावेज के आधार पर ट्रांसपोर्टर द्वारा उठाया गया। लेकिन एक बड़े औद्योगिक घरानों से जुड़े मामला होने के कारण भी पुलिस कुछ भी स्पस्ट नहीं बता रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons