समाज कल्याण के सहयोग से अभिव्यक्ति फाउंडेशन ने महिला कॉलेज में किया कार्यक्रम
- छात्राओं को पोषण को लेकर किया गया जागरूक
- पोषण थीम आधारित चित्रांकन व व्यंजन प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन
गिरिडीह। अभिव्यक्ति फाउन्डेशन गिरिडीह के तत्त्वावधान में बुधवार को न्यू बरगण्डा स्थित रामकृष्ण महिला महाविद्यालय के परिसर में जिला समाज कल्याण विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर पोषण से संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत महाविद्यालय छात्राओं के बीच एक पोषण थीम आधारित चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें श्रेष्ठ चित्रांकन हेतु चार प्रतिभागियों को चयनित कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रोम द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
यूनिसेफ़ के जिला समन्वयक अरविंद कुमार द्वारा कुपोषण के विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा उपस्थित अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अभिव्यक्ति फाउंडेशन के सचिव कृष्ण कान्त ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए पोषण जागरूकता के मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किए। इस सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य अनुज सिन्हा एवं प्रो. संजीव सिन्हा समेत अन्य विभागीय आचार्य सम्मिलित थे। इसी कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्राओं द्वारा उच्च पोषण गुणवत्ता युक्त व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गयी, जिसके लिए कुल आठ श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अभिव्यक्ति फाउंडेशन टीम का प्रतिनिधित्व पोषण विशेषज्ञ पामेली गिरि एवं हिमाद्रि बनर्जी समेत पोषण-कर्मियों की टीम ने किया।
विदित हो कि माह में जिला स्तर पर पोषण माह से संबन्धित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं सम्बद्ध सामाजिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अभिव्यक्ति फाउंडेशन द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में पोषण के प्रति उनकी अभिरुचि एवं जागरूकता को प्रोत्साहित करने हेतु जिला समाज कल्याण विभाग की सक्रिय सहभागिता से ऐसे कार्यक्रमों को महाविद्यालय स्तर पर आयोजित किया गया है। विदित है कि अभिव्यक्ति फाउंडेशन द्वारा वेल्टहुंगरहिल्फे के सहयोग से जिले के बेंगाबाद तथा गाण्डेय प्रखंडों में पोषण परियोजना के अंतर्गत विगत चार वर्षों से कुपोषण उन्मूलन हेतु सक्रिय एवं सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं, जिन्हें जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा सराहा गया है।