पीरटांड में दल से बिछड़े हाथी ने एक महिला समेत तीन को किया जख्मी
गिरिडीहः
जंगली हाथियों का तांडव गिरिडीह में हर रोज वन विभाग के लिए मुसीबत खड़ा कर रहा है। कोई सही प्लानिंग नहीं रहने के कारण ही हाथियों का दल जिले के अलग-अलग इलाकों में ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने के साथ उनके घरों को क्षतिग्रस्त कर रहा है। इसी क्रम में शनिवार की अहले सुबह दल से बिछड़े एक हाथी ने पीरटांड के कसियाटांड और चिलगा में तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया। जिसमें एक महिला समेत दो जख्मी हो गए। तीनों का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार कसियाटांड की महिला यशोदा देवी शौच कर वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान दल से बिछड़े इस हाथी ने महिला पर पीछे से हमला कर दिया। अचानक किए हमले से महिला यशोदा देवी भी गंभीर रुप से जख्मी हो गई। इसी हाथी के हमले से शनिवार की सुबह चिलगा गांव में जानवरों को चारा देकर लौट रहे नंदलाल मंराडी पर हमला किया। काफी मुश्किल से नंदलाल मंराडी ने अपनी जान बचाया। चिलगा गांव से निकलने के दौरान ही एक और ग्रामीण को इस हाथी ने अपना शिकार बनाया। और उसे सूंड में लपट कर जमीन पर पटक दिया। गनीमत रही कि घास होने के कारण चिलगा गांव के इस ग्रामीण को अधिक चोट नहीं आई।