LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ रेडक्रॉस का चुनाव, अरविन्द कुमार सर्वसहमति से चुने गए चैयरमेन

  • चुनावी प्रक्रिया के तहत विवेश जालान बने सचिव, मुकेश जालान चुने गए कोषाध्यक्ष
  • चुनाव संपन्न कराने को लेकर दिनभर रेडक्रॉस भवन में डटे रहे सदर एसडीएम

गिरिडीह। रेडक्रॉस सोसायटी गिरिडीह इकाई के साल 2023 से 2026 के लिए विभिन्न पदों का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। सदर एसडीएम विशालदीप खलखो की उपस्थिति में चुनाव कार्य संपन्न कराया गया। इस दौरान मतदान संपन्न होने के बाद कार्यकारिणी में चुने गए 10 सदस्यों के द्वारा सर्वसहमति से अरविन्द कुमार चैयरमेन चुने गए। वहीं चुनावी प्रक्रिया के तहत विवेश जालान सचिव चुने गए। जबकि सर्वसहमति से वाइस चैयरमेन चरणजीत सिंह सलूजा, उपसचिव निकिता गुप्ता व मुकेश जालान कोषाध्यक्ष चुने गए। जबकि कार्यकारिणी में मदन विश्वकर्मा, डॉ तारकनाथ देव, राकेश मोदी, डॉ आजाद और संजय भूदोलिया शामिल रहे। चुनावी प्रक्रिया के बाद चैयरमेन अरविन्द कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने निःस्वार्थ भाव से समाजहित में रेडक्रॉस के कार्यों बढ़ावा देने की बात कही।

रेड क्रॉस सोसाइटी के भवन में सुबह दस बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया दोपहर के दो बजे तक जारी रही। इस दौरान सोसाइटी के 206 स्थायी सदस्यांे में 162 मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया। चुनाव के प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए ही नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी भी जवानों के साथ तैनात थे। वहीं निर्वाची पदाधिकारी सदर एसडीएम विशालदीप खलखो की मौजूदगी में मतगणना शुरू हुई।

मतगणना के दौरान कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सबसे अधिक वोट मदन लाल विश्वकर्मा को 23, अरविंद कुमार को 16, सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर तारक नाथ देव को 15, निकिता गुप्ता को 14, विवेश जालान को 14, चरणजीत सिंह सलूजा को 14, राकेश मोदी को 13, डॉक्टर मोहम्मद आजाद को 11 वोट हासिल हुए। जबकि संजय भूदोलिया, मुकेश जालान और सुजीत कपिसवे को 9-9 वोट मिले। वहीं तीनों के बीच लॉटरी कराया गया। जिसमे संजय भूदोलिया और मुकेश जालान का लॉटरी के खेल में किस्मत ने साथ दिया और दोनांे ही कार्यकारणी सदस्य के रूप में निर्वाचित घोषित हुए। इसके अलावे रीतेश सराक को सात वोट, रंजीत कुमार बरनवाल को 4 वोट, संजू देवी को दो वोट, राजेश कुमार सिंह को एक वोट व मो0 मुस्तकिमउद्दीन को शुन्य वोट प्राप्त हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons