आर्थिक रुप से कमजोर कोरोना संक्रमित सिर्फ रह सकता है गिरिडीह जिला मुख्यालय के इस आईसोलेशन सेंटर में
खराब हाल में संचालित सेंटर की दुर्दुशा कह रही है तस्वीरें
गिरिडीहः
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक बार फिर गिरिडीह जिला मुख्यालय स्थित आईसोलेशन सेंटर की लापरवाही सामने आई है। सोमवार को रांची की एक छात्रा ने लापरवाही का वीडियो तक भेजा। बताते चले कि सदर प्रखंड के पचंबा कल्याणडीह स्थित सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र को इस बार 75 बेड का आईसोलेशन सेंटर बनाया गया है। पचंबा का सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र आईसोलेशन सेंटर में रुप में कार्यरत हुए करीब 15 दिन से अधिक का वक्त बीत चुका है। और सेंटर में फिलहाल 35 के करीब कोरोना के एक्टिव केस है। इनमें गिरिडीह की रहने वाली रांची की बांरहवी कक्षा की छात्रा के साथ कस्तूरबा आवसी बालिका विद्यालय स्कूल की छात्राओं समेत कई शामिल है। लेकिन रांची की छात्रा ने जो वीडियो भेजा है। वह खुद में चाौंकाने वाला है। क्योंकि जिला मुख्यालय के इस इकलौते आईसोलेशन सेंटर की हालात पिछले साल के कोरोना संक्रमण से भी बेहद खराब है। शौचालय में गंदगी है तो सही से पानी भी नहीं आता। जबकि बेसिन की हालत भी बदहाल है। छात्रा की मानें तो आईसोलेशन सेंटर के कई वार्डो में धूल की मोटी परत जमी हुई है। छात्रा के अनुसार आईसोलेशन सेंटर में वैसे ही संक्रमित रह सकते है। जिनकी आर्थिक हालात ऐसी नहीं कि वो होम आईसोलेशन में रह सके।
कमोवेश, आईसोलेशन सेंटर का वीडियो भेजने वाली छात्रा के साथ मजबूरी रहने के कारण ही सरकार के इस आईसोलेशन सेंटर में रहकर इलाज करा रही है। जहां गर्म पानी और काढ़ा मिलने की सुविधा तो दूर सफाई की हालात बेहद खराब है। वैसे रांची छोड़कर गिरिडीह के इस सेंटर में रहने का कारण बताते हुए छात्रा ने कहा कि वो पिछले आठ अप्रेल को ही रांची में पाॅजिटीव आई थी। रिपोर्ट मिलने के बाद रांची में हाॅस्टल इंचार्ज ने हाॅस्टल छोड़ने का बात कहा। इसके बाद वह गिरिडीह पहुंची, और यहां भर्ती हो गई।