दुर्गा पूजा को लेकर नवडीहा ओपी मे ंहुई शांति समिति की बैठक
- ओपी प्रभारी ने पूजा समिति के लोगों को सरकार के गाइड लाईन से कराया अवगत
गिरिडीह। नवडीहा ओपी परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर ओपी प्रभारी राधेश्याम पांडेय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान सफाई, बिजली, पानी का मुद्दा शांति समिति की सदस्यों के द्वारा उठाया गया।
ओपी प्रभारी ने पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए जायेगे। समिति के लोगों को भी प्रशासन का सहयोग करना होगा। असामाजिक तत्वों पर भी विशेष निगरानी रखी जायेगी। सुरक्षा के दृष्टि कोण से सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। जाम से निपटने हेतु पंडालों के नजदीक पार्किग की समुचित व्यवस्था किया जाएगा। उन्होंने ने कहा कि क्षेत्र में पूजा के दौरान शराब पूरी तरह से बंद रहेगी। पूजा समिति को जुलूस व पूजा के दौरान शालीनता व सावधानी रखने की अपील करते हुए ओपी प्रभारी के द्वारा दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी गई।