डुमरी उपचुनाव ने न्यू गिरिडीह-कोडरमा इंटरसिटी के संचालन में लगाया ब्रेक, नहीं मिली स्वीकृति
गिरिडीहः
रेलवे बोर्ड से न्यू गिरिडीह-कोडरमा इंटरसिटी एक्सप्रेस स्वीकृत होने की उम्मीद लगाएं दोनों जिलो के लोगों को एक बार फिर तेज झटका लगा है। क्योंकि डुमरी उपचुनाव के कारण आदर्श अचार संहिता लगे होने के कारण केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी अब गुरुवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी नहीं दिखा पाएगी। सूत्रों की मानें तो उपचुनाव के बाद संभवत इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाया जा सकता है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाया है। और ना ही इस बात की पुष्टि हो पाया है कि रेलवे बोर्ड ने न्यू गिरिडीह-कोडरमा के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की अनुमति दिया है या नहीं। लेकिन रेलवे सूत्रों की मानें तो संचालन को लेकर धनबाद रेल डिवीजन को फिलहाल कोई स्वीकृति नहीं मिलने की बात सामने आई है। वहीं अब डुमरी उपचुनाव के बाद ही माना जा रहा है कि न्यू गिरिडीह-कोडरमा इंटरसिटी के संचालन की उम्मीद है। इधर संचालन को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने कहा कि संभवत उपचुनाव के बाद इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरु होने की उम्मीद है।