क्लीन स्वीप कार्यक्रम की सक्रियता के कारण गिरिडीह लोस में पिछले साल के तुलना में 0.11 प्रतिशत अधिक हुआ मतदान, ंसबसे अधिक महिलाओं में दिखा उत्साह
गिरिडीहः
तमाम प्रयास के बाद छठें चरण में गिरिडीह के मतदान बढ़े हुए मतदान प्रतिशत ने प्रशासन के साथ कुछ दलों का उत्साह भी बढ़ाया। एक तरफ प्रशासन पिछले दो माह से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लगातार क्लीन स्वीप पर कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरुक कर रहा था। तो दुसरी तरफ मतदान के दिन कुछ प्रतिशत सामने आने पर कई दलों के दिलों की धड़कन बढ़ा दिया था। वहीं तीन दिनों बाद जब मतदान के प्रतिशत का आंकड़ा बढ़कर सामने आया। तो कुछ दलांे की उम्मीदें बढ़ी, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र में बंपर मतदान हुआ। मतलब कि शहरी क्षेत्र के वोटरों ने भी मतदान के दिन छ्ुट्टी मनाने के बजाय मतदान केन्द्र पहुंचे, और मतदान किया। निर्वाचन कार्यालय से मिले आंकड़ो के अनुसार पिछले 2019 में ही 67.12 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं इस चुनाव में 67.23 प्रतिशत मतदान हुआ, यानि कि 0.11 फीसदी अधिक। लिहाजा, मतदान का प्रतिशत बढ़ने से प्रशासन भी खुश है तो अब एनडीए का कुनबा भी उत्साहित दिख रहा है।
जारी आंकड़ो के अनुसार गिरिडीह लोस के गिरिडीह विस में महिला वोटरों का मतदान सबसे अधिक दर्ज किया गया। इसमें जो आंकड़े सामने आएं है। उसके अनुसार सदर विस में 65.72 प्रतिशत महिला वोटर ने मतदान किया। जबकि पुरुषों ने 64़.24 प्रतिशत मतदान किया। पूरे सदर विधानसभा में 1 लाख 95 हजार 777 वोट पड़े। वहीं डुमरी विस की बात करें तो 2 लाख 16 हजार 271 वोटरों ने मतदान किया। आंकड़ो के अनुसार डुमरी में ही 69.50 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरुष वोटरों का प्रतिशत 62.68 प्रतिशत तो महिला वोटरों का प्रतिशत 75.68 प्रतिशत रहा। जबकि गोमिया में 68.95 प्रतिशत रहा। तो बेरमो में 64.74, टुंडी में 71.08 प्रतिशत और बाघमारा में 64.01 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं पूरे लोस में 65 प्रतिशत पुरुष वोटर ने मतदान किया। तो महिला वोटरों की संख्या 69.60 प्रतिशत रहा। लिहाजा, मतदान का प्रतिशत पिछले साल की तुलना में बढ़ने से गिरिडीह प्रशासन ने भी राहत का सांस लिया।