LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

कोरोना के कारण गिरिडीह शिक्षा विभाग ने फिर डिजीटल स्कूल संचालित शुरु करने का लिया निर्णय

अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग-अलग एप्प के सहारे कराया जाएगा पढ़ाई

गिरिडीहः
कोरोना के कारण लागू किए गए लाॅकडाउन में बच्चों को अब आॅनलाईन पढ़ाई का अभियान एक बार फिर गिरिडीह शिक्षा विभाग ने शुरु किया। शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार ने इसे जुड़े निर्देश भी जारी कर दिया। डिजीटल स्कूल के माध्यम से कक्षा एक से लेकर आठ तक के छात्रों को पढ़ाई की व्यवस्था शुरु किया गया। बुधवार को ही शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार ने जूम एप्प से जिले के गांडेय, बगोदर और बिरनी के हेडमास्टर के साथ वेबीनार का आयोजन कर हेडमास्टरों को आॅनलाईन पढ़ाई का तकनीक बताया। वैसे इस बार आॅनलाईन पढ़ाई के तकनीक को पूरा बदला गया है। डिजीटल स्कूल योजना के तहत डीजी स्कूल एप्प से कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को जोड़ा गया है। इस एप्प में कक्षावार व्हाट्सअप समूह बनाकर बच्चों के उनके कक्षा के अनुसार पढ़ाई के कंटेट भेजे जाएगें। इस दौरान स्कूल के शिक्षक आॅडियो-वीडियो मोड में कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को पढ़ाई कराया जाएगा। जबकि कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों को लर्न टिक एप्प के सहारे जोड़ने का फैसला शिक्षा विभाग द्वारा लिया गया है। लर्न टिक एप्प से ही सिलेबस के छूटे हुए उन कंटेट को पढ़ाया जाएगा। जिसे अब तक छात्र नहीं पढ़ पाएं है।
वैसे शिक्षा विभाग अब छात्रों के लिए वर्चुअल क्लासरुम शुरु करने की तैयारी में है। जूम एप्प के सहारे वर्चुअल क्लाॅसरुम को शुरु किया जाएगा। और आॅनलाईन मोड में बच्चों को पढ़ाया भी जाएगा। शिक्षा विभाग ने योजना बनाते हुए हर रोज दो कक्षाएं संचालित करने की बात कही है। सोमवार से गुरुवार तक संचालित होने वाली इन कक्षाओं को 40 मिनट तक चलाया जाएगा। बुधवार को ही वेबीनार में ही हेडमास्टर से वर्चुअल मीटिंग के दौरान आॅनलाईन पढ़ाई को लेकर शिक्षा अधीक्षक ने कई निर्देश दिए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons