LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

वाटरफॉल घूमने गये हुट्टी बाजार का नाबालिग युवक डुबा

  • विकेंड लॉकडाउन में नो दोस्तों के साथ गया था वाटरफॉल घूमने
  • वाटरफॉल से लेकर ताराटांड़ तक खोजा जा रहा शव, नही मिला अभी तक शव

गिरिडीह। गिरिडीह-धनबाद रोड स्थित उसरी जलप्रपात वाटरफॉल में सोमवार को 12 वर्षिय नाबालिग तंजीम हसन की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, सदर अंचलाधिकारी रविभूषण प्रसाद और मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम भी घटनास्थल वाटरफॉल पहुंचे। जहां मृत नाबालिग के परिजन भी पहुंचे हुए थे। इस दौरान मृतक के एक परिजन ने फॉल में तंजीम को तलाशने का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नही मिली।

बताया जाता है कि नाबालिग तंजीम शहर के हुट्टी बाजार का रहने वाला था। वह रविवार वीकेंड लोकडॉन में दोपहर को ही अपने नो दोस्तो के साथ एक किराए के टोटो से घूमने वाटरफॉल पहुंचा था। पुलिस की माने तो तंजीम वाटरफॉल में डूब गया है। यह बात मृतक के दोस्तों ने अपने मुहल्ले के लोगों से रविवार सारा दिन छिपाए रखा। जब तंजीम वापस घर नही लौटा। तो परिजनों ने तंजीम को खोजना शुरु किया। खोजने के क्रम में परिजनों को रविवार शाम को नो दोस्तो के साथ वाटरफॉल जाने की बात पता चला। इसके बाद परिजनों ने उसके दोस्तों से मिले। तो एक दोस्त ने बताया कि तंजीम अपने नो दोस्तों के साथ वाटरफॉल गया हुआ था।

जानकारी के अनुसार तंजीम के सभी दोस्त शहर के हुट्टी बाजार के ही रहने वाले थे। इसके बाद मामले की जानकारी मृतक के पिता हबीब हसन ने मुफ्फसिल थाना पुलिस को दिया। तो मुफ्फसिल थाना पुलिस ने तंजीम के दोस्तों से पूछताछ शुरू की। इस दौरान उसके कुछ दोस्तों को लेकर पुलिस पदाधिकारी देर रात वाटरफॉल पहुंचे और देर रात से ही तंजीम को खोजने का प्रयास शुरु हुआ। फिलहाल सदर एसडीपीओ के निर्देश पर ही तंजीम के शव को तराटांड़ थाना इलाके के नदी तक खोजा जा रहा है। जबकि बीते रविवार से वाटरफॉल में पानी का सैलाब बह रहा है। देर शाम को हुए मुसलाधार बारिश के कारण वाटरफॉल के बढ़े जलस्तर के कारण तंजीम के शव को खोजने में परेशानी हो रहा था। लेकिन सदर अंचलाधिकारी के निर्देश पर गोताखोरों की टीम को बुलाकर तंजीम के शव को खोजने का प्रयास किया जा रहा था।

इधर फॉल में बढ़े जलस्तर के बाद भी तंजीम अपने कुछ दोस्तों के साथ फॉल में नहाने के लिए घुसा और गहरे पानी में पाँव फिसलने से तंजीम डूब गया। इस दौरान कुछ दोस्तों ने उसे बचाने का भी प्रयास किया। लेकिन सफलता नही मिली तो दोस्त बाहर आ गए। समाचार लिखे जाने तक तंजीम के शव को खोजा जा रहा था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons