डीएसपी और इंस्पेक्टर ने लापता बच्चे के परिजनों से की मुलाकात
- जल्द सकुशल वापस बरामद करने का दिया आश्वासन
गिरिडीह। खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार महतो व इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद ने रविवार को छठ घाट से लापता ऋषि कुमार के परिजनों से मुलाकात की और जल्द से जल्द बच्चे को सकुशल बरामद करने का आश्वासन दिया। कहा कि प्रशासन इस दिशा में लगातार काम कर रही है।
इस दौरान डीएसपी ने उनके परिजनों से लापता हुए बच्चे के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। बाद में उन्होंने जिस जगह से ऋषि लापता हुआ था उसके आस पास चारांे ओर निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। इधर डीएसपी मुकेश कुमार महतो ने लापता बच्चे की खोजबीन के लिए चौक चौराहों पर ऋषि का पोस्टर लगाने का निर्देश दिया गया।
Please follow and like us: