LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

ट्रेक्टर दुर्घटना में मारे गए चालक और मजदूर के परिजनों ने शव के साथ दिया धरना

दुकान संचालक क्रियाकर्म के लिए 75 हजार रूपए देने को हुए राजी

गिरिडीह। तिसरी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में प्रजापति सीमेंट दुकान के सामने ट्रेक्टर से दबकर हुए चालक बूंदों यादव और मजदूर सीताराम यादव मौत से नाराज परिजनों ने रविवार को शव के साथ मुवावजा की मांग को लेकर ग्रामीणों व मृतक के परिजनों धरना दिया। स्थानीय जनप्रतिनिधि के हस्तक्षेप के बाद मृतक परिवार को पचहतर हजार मुआवजा दिए जाने के बाद शव को हटाया गया।

बताया जाता है कि जेवड़ा गांव जाने के पूर्व पीसीसी के पास ट्रेक्टर पलटने से चालक और मजदूर की मौत शनिवार को हो गई थी। शव को पोष्टमार्टम कराने के बाद घर ले जाने के पहले मुवावाजा को लेकर सीमेंट दुकान के पास परिजनों ने शव को रख दिया। माले नेता मंटू शर्मा ने बताया की दोनो मृतक परिवार को पचहत्तर हजार देने के सहमति बनी है। बताया कि दोनो मजदूर सीमेंट दुकान में वर्षाे से काम कर रहे थे।
मौके पर माले नेता सत्य नारायण यादव, रामकुमार राउत, भंडारी मुखिया पिंकेश सिंह, मंटू शर्मा, माला सिंहा, विजय यादव, अजय यादव, मंटू यादव, हरिहर शर्मा, विनोद यादव, रंजू राम, अशोक यादव, राजेश यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons