LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जागरूकता शिविर में श्रमिकों को दिया गया पोशाक व कार्ड

गिरिडीह। झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के तत्वाधान में शुक्रवार को जमुआ के नवाडीह व सैनहरी गांव में कानूनी साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं व पुरुषों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए निबंधित मजदूरों को श्रमिक मित्र सतीश कुमार के सहयोग से 30 मजदूरों के बीच शर्ट पैंट का वितरण भी किया गया। पीएलबी कामेश्वर कुमार ने किसी भी कानूनी सहायता के लिए विधिक सहायता केंद्र तारा में आवेदन देने की बात कही। बताया कि कानूनी सहायता के लिए जिले में फ्रंट कार्यालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय खुला है, जिसमें महिलाओं को निशुल्क एवं 30 हजार सालाना इनकम वाले पुरुषों को विधिक सहायता प्रदान की जाती है। मौके पर देवाशीष कुमार, बुद्धन महतो, राजेश महतो, सिकंदर वर्मा, पुरुषोत्तम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons