गिरिडीह के बेंगाबाद के मंडाडीह पत्थर खदान में डीएमओ और एसडीपीओ ने किया छापेमारी, विष्फोटक बरामद
गिरिडीहः
गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मंडाडीह स्थित पत्थर के अवैध खदान में सोमवार को डीएमओ सतीश नायक और सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने छापेमारी किया। छापेमारी में बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार भी शामिल थे। मंडाडीह के जिस खदान में छापेमारी हुई, वह गिरिडीह के किसी सुनील अग्रवाल का बताया जा रहा है। छापेमारी के दौरान डीएमओ और एसडीपीओ ने खदान से बड़े पैमाने पर विष्फोटक पद्धार्थ भी जब्त किया। बेंगाबाद थाना पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि खदान संचालक सुनील अग्रवाल बगैर लाईसेंस के खदान का संचालन कर रहा था, तो इतने बड़े पैमाने पर विष्फोटक पद्धार्थ वो कहां से लेकर आया। वैसे छापेमारी के दौरान एक हाईवा और एक पोकलेन मशीन को भी जब्त किया गया है। और अब डीएमओ और थाना प्रभारी मशीन समेत दोनों वाहनों के मालिक का पता लगाकर खदान संचालक सुनील अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रकिया में जुटे हुए है।
जानकारी के अनुसार खदान संचालक सुनील अग्रवाल पिछले 10 सालों से मंडाडीह गांव में इस खदान को चला रहा था। लेकिन इसी माह खदान का लाईसेंस समाप्त हो गया। इसके बाद खदान संचालक द्वारा पत्थर खदान का संचालन किया जा रहा था। लिहाजा, सोमवार को डीएमओ के साथ एसडीपीओ ने खदान में छापेमारी कर विष्फोटक और दोनों मशीनों को जब्त किया। जबकि अधिकारियों की मानें तो टीम के पहुंचने से पहले खदान संचालक फरार होने में सफल रहा।