LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जिला तैलिक साहू सभा ने समारोहपूर्वक मनाई दानवीर भामाशाह की जयंती

  • सदर विधायक, डिप्टी मेयर सहित काफी संख्या में समाज के लोग हुए शामिल
  • विधायक मद से साहू सभा को दिया गया एक 30 केवीए का जेनरेटर

गिरिडीह। जिला तैलिक साहू सभा के द्वारा रविवार को शहर के हुट्टी बाजार स्थित साहू समाज भवन दानवीर भामाशाह की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बाल गोविंद साहू ने व मंच संचालन महासचिव धर्म प्रकाश ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, विशिष्ट अतिथि नगर निगम के उपमहापौर प्रकाश सेठ एवं कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश कुमार यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों व समाज के लोगों द्वारा दानवीर भामाशाह के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर विधायक के द्वारा साहू समाज भवन को विधायक मद से एक 30 केवीए का जेनरेटर दिया गया। साथ ही मौके पर जेनरेटर का उद्घाटन किया गया।

मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि साहू समाज में भामाशाह का डीएनए है। इसीलिए साहू समाज के कामों का लाभ समाज के तमाम लोगों को मिलता है। हम साहू समाज से आग्रह करते हैं कि यह नीचे तबके के लोगों के लिए काम करें। वहीं डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ व सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने कहा कि साहू समाज संगठित और अनुशासित समाज है। इनके कार्यों का लाभ सभी समाज के लोगों को मिलता है। कहा कि समाज में शिक्षा के प्रति रुझान भी बढा है, जिसका अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है।

कार्यक्रम को समाज के जिला अध्यक्ष बाल गोविंद साहू, उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उमा चरण प्रसाद साहू,उपाध्यक्ष श्याम सुंदर प्रसाद साहा, हरगौरी साहू, संरक्षक ब्रज नंदन प्रसाद साहू द्वारका प्रसाद साहू गौरीशंकर साहू सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, नगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश साहा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अरुण कुमार, डॉ ज्ञान प्रकाश, साहू एंबुलेंस कमेटी के अध्यक्ष मानिक चंद गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, शिवनाथ साहू, नगर सचिव मनीष गुप्ता महिला प्रकोष्ठ सचिव विनिता साहा, उपाध्यक्ष खूशबू कुमारी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा सुचिता देवी, जिला युवा अध्यक्ष मनोज साहू सहित जिले से काफी संख्या में साहू समाज के लोग शामिल हुए।

इधर स्नेहदीप वृद्धा आश्रम में महेशलुंडी पंचायत के मुखिया सह सामाजिक कार्यकर्त्ता शिवनाथ साव ने दानवीर भामाशाह की जयंती मनाते हुए आश्रम में रहने वाले बुजुर्गो के बीच फल का वितरण किया। मौके पर सामाजिक कार्यकर्त्ता शिवनाथ साव ने कहा कि दानवीर भामा शाह ने देश के लिऐ अपना तन, मन, धन, सर्वस्त्र न्योछावर कर दिया था। उनके जीवन गाथा को भुलाया नहीं जा सकता है। कहा कि उनके जीवन से सामाज के लोगों को प्रेरणा लेने की जरुरत है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनूप साव, राहुल साव, केशर तौहीद, अोंंकार पासवान, अमित साव, सोनू साव, कुणाल कुमार, बसंत साव, बासुदेव दास, राजवीर राणा, सुरेश साव आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons