LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

पदभार ग्रहण करते ही उपायुक्त ने की जिलास्तरीय पदाधिकारियों संग बैठक

एकजुटता के साथ कार्य करने के लिए किया प्रेरित

कोडरमा। पदभार ग्रहण करने के साथ ही उपायुक्त आदित्य रंजन ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनका परिचय प्राप्त किया। साथ ही अधिकारियों को अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराया। उपायुक्त ने कहा कि वे सभी अधिकारियों का सम्मान करते हैं तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना भी करते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अधिकारी एक्शन प्लान तैयार कर समयवद्ध कार्य करें तथा उसके वस्तुनिष्ठ तथ्यों से अवगत रहें। उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी अपने अपने विभागीय कार्य सजगता से करें। कार्य में कोताही नहीं बरतें। सभी को मिलकर जिले को राज्य स्तर पर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर ले जाने का प्रयास करना है। कार्यों का निर्वहन अपने दायित्वों के साथ करेंगे। विधि-व्यवस्था व विकास से संबंधित कार्य बेहतर तरीके से करें।

अधिकारी और कर्मी अपने अपने कार्य क्षेत्र में ही आवासन करना सुनिश्चित करेंगे

उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि जिला के साथ साथ प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और कर्मी अपने अपने क्षेत्र में रहकर ही कार्य करें। इस मौके पर उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्र, निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, स्थापना उप समाहर्ता पारस यादव, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, जिला परिवहन पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद, श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुवीर रंजन, जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज गिरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक समेत जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons