सीएम हेमंत और मुख्य सचिव के दो दिनों के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय
- करीब 30 लाख की लागत से सजाया जा रहा है नया परिषदन भवन और सदर अस्पताल
गिरिडीह। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जोहार खतियान यात्रा को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रहा है। 17 जनवरी की शाम को सीएम हेमंत सोरेन कोडरमा से सड़क मार्ग से गिरिडीह पहुंचेंगे। सीएम के साथ राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के आने की बात कही जा रही है। इस दौरान दोनांे 17 जनवरी की रात गिरिडीह में प्रवास करने के बाद दूसरे दिन 18 जनवरी को झंडा मैदान में जेएमएम और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जोहार खतियान यात्रा में शामिल होंगे। संभवतः दूसरे दिन ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरिडीह सदर अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ सुविधाओं के हालात से रूबरू भी हो सकते है।
सीएम हेमंत सोरेन नगर भवन में गिरिडीह और कोडरमा के डीसी समेत दोनों जिलों के अधिकारियो के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। जिसे देखते हुए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा हर विभाग के अधिकारी के साथ बैठक कर रहे है। शनिवार को मकर संक्रान्ति के अवकाश होने के बाद भी करीब करीब सभी कार्यालय खुले होने के साथ ही डीसी ने भी अधिकारियों के साथ बैठक की और अधिकारियांे को हर रिपोर्ट को अपडेट करने का निर्देश दिया।
इधर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के दो दिवसीय कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन मुस्तैद है और सभी तैयारी में जुटे हुए है। बताया जाता है कि करीब 30 लाख की लागत से सदर अस्पताल और नया परिषदन भवन को अस्थाई तौर पर सजाया और संवारा जा रहा है। रात दिन अस्पताल और परिषदन में रंगाई पुताई का काम चल रहा है। एनडीसी सुदेश कुमार के नेतृत्व में भवन प्रमंडल के अधिकारी परिषदन भवन में ही नए पर्दे लगाने के साथ ही नया सोफ़ा सेट और सारे कमरे के बाथरूम में पुराने टाइल्स को उखाड़ कर नया लगाया जा रहा है। एक एक कमरे में हर सोफा सेट को बदला जा रहा है। इतना ही नहीं कमरे में लगे पुराने लाइट के झूमर को हटाकर नए झूमर तक लगाए जा रहे है। कहा जाये तो सीएम के दो दिनों के कार्यक्रम को देखते हुए नए परिषदन भवन को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।