LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

जिला प्रशासन व प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन ने किया नियुक्ति पत्र वितरण

  • शिक्षा के चमक से चमके कोडरमा: शिक्षा राज्य मंत्री
  • हुनरमंद बने और अपने पैरों पर खड़े होने के लिए मेहनत करे: डॉ नीरा यादव
  • अच्छी सोच के साथ हमेशा आगे बढ़े: उपायुक्त

कोडरमा। जिला प्रशासन व प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन कोडरमा के सौजन्य से राजा तालाब स्थित भारत माता मंडप सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी शामिल हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के साथ विधायक डॉ नीरा यादव, उपायुक्त आदित्य रंजन, जिला परिषद् अध्यक्ष रामधन यादव, उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में कुल 24 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड में अभ्यर्थियों को प्लेसमेंट प्राप्त हुआ है।

शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में स्किल इंडिया मिशन प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। ताकि देश में कोई भी बगैर कौशल से वंचित न रहे। उन्होंने उपायुक्त को बधाई देते हुए कहा कि कोडरमा के युवा वर्ग के बच्चों को कंप्यूटर प्रशिक्षण के साथ-साथ कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा कोडरमा जिले के बच्चों को इलेक्ट्रिशियन का प्रशिक्षण देना एक अच्छी शुरुआत है, जिससे जिले के युवाओं के लिए बेहतर साबित होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीम द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है।

विधायक डॉ नीरा यादव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा जो इलेक्ट्रिशियन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उसके बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों को जॉब मुहैया कराना, बधाई के पात्र है। नियुक्ति पत्र प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि बेहतर तरीके से जॉब की भूमिका को निभायें। नौकरी के दौरान काफी परेशानी होती है, लेकिन सारे परेशानियों को दूर करते हुए बेहतर प्रदर्शन करें।

उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन और उनकी टीम बधाई के पात्र हैं, जो इस तरह का कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहे हैं और बच्चे बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इससे बच्चे स्वरोजगार से जुड़ेंगे और वे जॉब भी प्राप्त करेंगे। उपायुक्त ने नियुक्ति पत्र प्राप्त कर रहे बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग मेहनत करते हुए आगे बढ़े। अपने भविष्य को उज्जवल बनायें। हमेशा आगे बढ़ने का सोच रखें।

कार्यक्रम को जिला परिषद् अध्यक्ष रामधन यादव, उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज सहाय, जेएमएम जिला अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, जिला नियोजन पदाधिकारी मो. इमरान फारुकी, नजारत उप समाहर्ता जयपाल सोय, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन झारखंड के राज्य प्रमुख बुलबुल कुमार दास, एचआर राखी राणा, सेंटर हेड सुजीत कुमार सोनू, शिल्पा वर्मा, मेन्टर लीडर मेघा गरी, प्रेम प्रधान एवं संतोष कुमार उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons