LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गरीबों के बीच हुआ मास्क और राशन किट का वितरण

गिरिडीह। जमुआ प्रखंड अंतर्गत नावाडीह पंचायत के दुम्मा में मंगलवार को कोरोना प्रभावित गरीबों के बीच मास्क और राशन किट का वितरण किया गया। गूंज नई दिल्ली के सौजन्य से आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति बोकारो के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जमुआ के अंचल अधिकारी द्वारिका बैठा उपस्थित थे। इस दौरान उन्होने कहा कि कोरोना एक अबतक लाइलाज महामारी के रूप में जाना जाता है। लेकिन टीकाकरण, मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंस का अनुपालन तथा समय-समय पर साबुन से हाथ की धुलाई यक कोरोना से बचा जा सकता है। कहा कि कोरोना काल में गरीबों की मदद करना सराहनीय कार्य है।

कोरोना से गरीब व दिहाड़ी मजदूर अधिक प्रभावित

मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि कोरोना से सभी वर्ग प्रभावित हुए हैं। लेकिन इस महामारी से गरीब और दिहाडी मजदूर ज्यादा प्रभावित हुए हैं। गरीबों को राहत देने के लिए गूंज और आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति की पहल सराहनीय है। संस्था के सचिव बासुदेव शर्मा ने कहा कि गिरिडीह के जिला के विभिन्न प्रखंडों में गूंज नई दिल्ली के सौजन्य से उनकी संस्था गरीबों के बीच मास्क व राशन किट का वितरण कर रही है। साथ ही साथ लोगों को वैक्सीन लेने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। मौके पर प्रोग्राम मैनेजर मुस्तकिम अंसारी, पंकज कुमार, रविन्द्र कुमार, बेलालउद्यीन अंसारी, अनवर अंसारी, आइडिया के प्रोग्राम डायरेक्टर संतोष पाण्डेय, आइडिया के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर मुकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons