LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

अंशु और चंदन बरनवाल के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन

  • माले कार्यकर्ताओं ने फूंका बाबूलाल मरांडी का पुतला

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के पदनाटांड़ निवासी चंदन और अंशु बरनवाल के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग लेकर मंगलवार को गावां बाजार में भाकपा माले ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विधायक बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन कर उनपर कई गंभीर आरोप भी लगाएं। भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य सकलदेव यादव ने कहा कि अंशु बरनवाल और चंदन बरनवाल के हत्यारों की गिरफ्तारी के मामले में क्षेत्र के विधायक बाबूलाल मरांडी व सांसद अन्नपूर्णा देवी ने अभी तक मुंह तक नहीं खोला है। दोनों हत्यारों की गिरफ्तारी के मामले में कोई दिलचस्पी दिखा रहे हैं। कहा कि पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने विगत दिन पुलिस प्रशासन से 72 घंटे की अंदर अंशु और चंदन बरनवाल के मुख्य हत्यारोपी पीर बाबा सह प्रभाकर मंडल की गिरफ्तारी को लेकर अल्टीमेटम दिया था। लेकिन आज 72 घंटा बीत जाने के बाद भी उसे गिरफ्तारी नहीं किया गया है। कहा कि चंदन और अंशु बरनवाल की हत्या खैरा और तिसरी थाना पुलिस की लापरवाही से हुई है। इधर, इनौस के राष्ट्रीय जिला परिषद सदस्य अशोक मिस्त्री ने कहा कि जबतक अंशु और चंदन बरनवाल के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तबतक भाकपा माले के प्रदर्शन जारी रहेगा। मौके पर पूर्व उपप्रमुख केदार यादव, धर्मेंद्र यादव, रंजीत यादव, पवन चैधरी, अमित बरनवाल, टिंकू सिंह, सोनू बरनवाल, आनंदी यादव, अशोक यादव समेत कई उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons