अनुमंडल पदाधिकारी ने हॉकरों के बीच खाद्य सामग्री का किया वितरण
कोडरमा। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा 27 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। घोषित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिलेवासियों व जरूरतमंद लोगों के खाने से संबंधित कोई समस्या न हो, इसे लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है। इसी कड़ी में गुरूवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा घर-घर अखबार पहुंचाने वाले हॉकरों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया। खाद्य सामग्री में चावल, दाल, आलू, सरसो का तेल, मशाला, बिस्कुट, सेनेटाइजर, गलब्स व मास्क शामिल है। मौके पर एसडीएम कुमार ने हॉकरों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि मीडिया लोगों को जागरुक करने का एक अच्छा माध्यम हैं और आप लोगों के द्वारा ग्रामीण स्तर पर घर-घर जाकर अखबार पहुंचते हैं, जिससे अखबार के माध्यम से लोगों में जागरुकता फैलती है। साथ ही उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से खुद को भी सुरक्षित रखें और सतर्क व सावधानी बरतते हुए कार्य करें। उन्होंने सभी हॉकरों से अपील करते हुए कहा कि जिले में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है, आप लोग भी अपना निबंधन कराते हुए टीका जरुर लगवायें।
जिले वासियों को ईद पर्व की दी शुभकामनाएं
अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने जिले वासियों को ईद पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने घरों में सुरक्षित रहकर ईद का पर्व मनायें। घर से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि पिछले एक हफ्ते में कोरोना के खिलाफ जंग में बहुत अच्छी कामयाबी हासिल की है। धीरे-धीरे जिले में संक्रमण का दर घट रहा है। धीरे-धीरे हम सही दिशा में अग्रसर हैं। जिला प्रशासन की पूरी टीम पूरी मेहनत कर संक्रमण को कम करने में लगी हुई है। सरकार के द्वारा जो दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं, उसका अनुपालन करें। उन्होंने बताया कि सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार दिनांक 16 मई 2021 से शादी मात्र अपने घरों में अथवा कोर्ट में संपन्न किया जाएगा। इसमें अधिकतम 11 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे तथा इस अवसर पर किसी प्रकार का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा। अंतर्राज्यीय तथा अंतरजिला बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेंगी। वहीं निजी वाहनों की आवाजाही अनुमत कार्यों हेतु ई-पास के आधार पर होगा। निजी वाहन चलाने के लिए ई-पास लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रुप से दुकान खुली नहीं रहेगी और अनावश्यक रुप से दुकान न जायें, इसका ध्यान रखें। एसडीएम श्री कुमार ने जिलावासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विषम परिस्थिति में आप लोगों ने सहयोग किया है। आप लोग इसी प्रकार से सतर्कता बरतेगें तो हमलोग कोडरमा से कोरोना को हराने में जरुर कामयाब होगें।
इन्हें दी गई खाद्य सामग्री
हाॅकरों के बीच खाद्यान्न वितरण के दौरान श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अंचल अधिकारी अनिल कुमार, प्रशिक्षु उप समाहर्ता अमित झा आदि मौजूद थे। इस दौरान क्षेत्र के मनोज यादव, रोहित कुमार, बहादुर कुमार, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, सुनील कुमार, सुजीत कुमार, सागर कुमार, राघव कुमार राम, शिवम कुमार, रवि कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, मो.मेराज अंसारी, राजेन्द्र शर्मा, रामनारायण ओक्षा, भोला साव, नागेश्वर यादव, अंबिका प्रसाद, राजू राज, इंद्रजीत प्रसाद व अन्य हॉकरों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।