LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

काम से हटाये जाने के विरोध में धरना पर बैठे विद्युतकर्मी विपुल सिंह ने एसडीओ के आश्वासन के तोड़ा भूख हड़ताल

  • पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने मुलाकात कर सहयोग दिया आश्वासन

गिरिडीह। तिसरी पॉवर सब स्टेशन में ड्यूटी के दौरान विद्युताघात की चपेट में आकर अपना एक हाँथ गवां चुके अनुबंधकर्मी विपुल सिंह द्वारा विभाग के विरुद्ध दिया गया धरना मंगलवार को दूसरे दिन एसडीओ बिनोद कुमार के मौखिक अश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी मंगलवार को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे विपुल सिंह व उनके परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभाग के एसडीओ से फोन पर वार्ता करने के साथ ही झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर कार्य से हटाए गए विपुल को पुनः कार्य पर रखने की मांग की।

इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि विपुल सिंह विद्युताघात के शिकार होने के बाद विकलांग होने के बावजूद भी अपना काम कर रहे थे। लेकिन इनका वेतन भी नहीं दिया गया और बिजली विभाग के संवेदक द्वारा इन्हे काम से हटा भी दिया गया है जो चिंता का विषय है। कहा कि अभिलंब इन्हे पुनः काम पर बहाल किया जाए और इनका जो बकाया पैसा है इनको दिया जाए। कहा कि यदि इनके साथ न्याय नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

विदित हो कि सितंबर 2023 में लक्ष्मीपुर पॉवर सबस्टेशन में ड्यूटी के दौरान विद्युत आघात होने से विपुल गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान वह एक हाथ से विकलांग भी हो गया। इसी बीच संवेदक के द्वारा वेतन नहीं देने और काम से हटाए जाने के बाद स्विच बोर्ड ऑपरेटर विपुल सिंह सोमवार से ही तिसरी सब डिवीज़न ऑफिस के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons