इंडिया गठबंधन की बैठक में मणिपुर की स्थिति को लेकर की गई चर्चा
- केन्द्र सरकार के खिलाफ समाहरणालय के समक्ष देगी धरना
गिरिडीह। इंडिया गठबंधन की एक बैठक रविवार को नय परिषदन भवन में झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में इंडियन नेशनल डेवलपमेंट एलांयस गठबंधन में शामिल कांग्रेस, झामुमो, आम आदमी पार्टी, भाकपा माले सहित अन्य दलों के नेता शामिल हुए। बैठक के दौरान मुख्य रूप से मणिपुर की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए चर्चा की गई।
इस दौरान नेताओं ने मणिपुर में उत्पन्न आराजकता की स्थिति व पिछले दिनों आदिवासी महिलाओं के साथ किए आपत्तिजनक व्यवहार पर नाराजगी जाहिर करते हुए केन्द्र की मोदी सरकार के नाकारात्मक रवैये के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान केन्द्र सरकार के विरोध में एक अगस्त को समाहरणालय परिसर में धरना देने का निर्णय लिया गया। बैठक में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतिश केडिया, भाकपा माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा, झामुमो नेता शहनवाज अंसारी, रॉकी सिंह सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।