गिरिडीह में एसपी के दिए निर्देश थानेदारों ने किया छापेमारी, बालू लोड 14 ट्रैक्टर व हाईवा जब्त
गिरिडीहः
बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की सक्रियता एक बार फिर दिखना शुरु हुआ है। मंगलवार को ही जिले के सभी थानों ने अपने-अपने नदी घाटों में छापेमारी किया। इस दौरान पूरे जिले में अवैध तरीके से बालू लोड 14 ट्रैक्टर व हाईवा जब्त किए गए। इसमें सरिया और जमुआ में चार-चार ट्रैक्टर है। तो बगोदर में 1, बिरनी में एक, बेंगाबाद में 1, मधुबन में 2 हाईवा और पचंबा थाना में एक ट्रैक्टर जब्त किया गया। हर थानों के पुलिस को एसपी दीपक शर्मा ने किसी और पदाधिकारी को जानकारी दिए बगैर अहले सुबह छापेमारी का निर्देश दिया था। एसपी ने हर थाना प्रभारियों को सिर्फ एक पदाधिकारी से समवंय बनाकर कार्रवाई का सुझाव दिया। लिहाजा, एसपी के निर्देश के आधार पर हर थानेदारों ने अहले सुबह छापेमारी किया। और अवैध बालू लोड 14 ट्रैक्टर और हाईवा को जब्त किया। ऐसे में एसपी और संबधित उस पदाधिकारी के अलावे किसी और इलाके डीएसपी तक को कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी। और एसपी के सुझाव पर हर थानों को सफलता मिला। इधर एसपी के निर्देश पर ही हर थाना प्रभारी केस दर्ज किए जाने की कार्रवाई में जुटे हुए थे।