मकतपुर में दवा कारोबारी का अर्धविक्षिप्त बेटा दीपू गुस्से में घुसा कुंए के अंदर
- काफी प्रयास के बाद तैराक विनोद मिश्रा ने रेस्क्यू कर दीपू को कुएं से निकाला बाहर
गिरिडीह। शहर के मकतपुर-बरगंडा रोड में सोमवार की शाम दवा कारोबारी का बेटा घर में ही कुंए में लगे लोहे के सीलिंग पर जा बैठा। दवा कारोबारी श्रवण के बेटे दीपू ने जब ऐसा किया, तो घर में अफरा-तफरी मच गई। कारोबारी और उसके भाई ने इस मामले की जानकारी सबसे पहले अपने पड़ौसी और माले नेता राजेश यादव और उनके भाई रमेश यादव के साथ माले नेता राजेश सिन्हा व अखिलेश कुमार और बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष लखन बरनवाल को दी।
सूचना के बाद सभी दवा कारोबारी के घर पहुंच गए। जहां सबों ने इस दौरान कुंए में झांक कर देखा तो दवा कारोबारी श्रवण का 18 वर्षीय बेटा दीपू सीलिंग में बैठा था। वो वहां से न तो निकल रहा था, और न ही उपर आने के लिए तैयार था। जबकि माता-पिता से लेकर माले नेताओं ने भी दीपू से अपील करते हुए कहा कि वो कुंए से बाहर निकल जाएं। नहीं तो वो 80 फीट कुंए में गिर जाएगा। इसके बाद भी दीपू किसी की सुनने को तैयार नहीं हुआ। इस दौरान माले नेता राजेश यादव ने ही घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दिया। तो पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और दीपू से बाहर निकलने की मिन्नत करते रहे। लेकिन दीपू नगर थाना के दारोगा की बात सुनने को तैयार नहीं हुआ। अब सबसे बड़ी समस्या थी कि दीपू को 80 फीट कुंए से सुरक्षित निकालने की चुनौती।
माले नेता ने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दिया। साथ ही जिले के प्रसिद्ध तैराक विनोद मिश्रा को भी घटना की जानकारी दी गई। इस दौरान दोनों ही शिवम नर्सिंग होम के समीप दवा कारोबारी श्रवण कुमार के घर पहुंचे। जहां तैराक विनोद मिश्रा ने इसके बाद अपना रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया। लेकिन घर के भीतर कुंए काफी अधिक तंग हालत में था, लिहाजा, तैराक विनोद मिश्रा को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी उठानी पड़ी। कई बार विनोद मिश्रा जब कुंए के भीतर दीपू को निकालने के लिए घुसे, तो वो बाहर आने के बजाय और भीतर जा रहा था। काफी प्रयास के बाद दीपू को बाहर निकाला जा सका।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दवा कारोबारी का बेटा आखिर कुंए में घुसा ही क्यों, लेकिन चर्चा इस बात की रही कि कारोबारी श्रवण के बेटे दीपू का मानसिक संतुलन अच्छा नहीं था। लिहाजा, वो किसी बात पर परिवार से नाराज हो कर कुंए के भीतर घुस गया।