मधुबन के समाजसेवी श्वेतांबर जैन ट्रस्ट के सचिव दीपक मेपनी की हृदयगति रूकने से निधन
- मधुवन में शोक की लहर, नेताओं के साथ साथ स्थानीय लोगों ने जताई शोक संवेदना
गिरिडीह। जैन धर्मावलम्बियों का विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल गिरिडीह के सम्मेद शिखर मधुबन के समाजसेवी दीपक मेपानी का निधन बुधवार की सुबह हार्ट अटैक के कारण हो गया। वे 49 वर्ष के थे, और अपने पीछे पत्नी और एक बेटी के साथ ही भरापूरा परिवार छोड़ गए है। स्वर्गीय मेपानी सम्मेद शिखर मधुबन में जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक तपागच्छ संघ तलहटी तीर्थ क्षेत्र जैन मंदिर और भवन के सचिव पद पर थे, और मधुबन में काफी लोकप्रिय थे।
बुधवार को इनके निधन की सूचना मिलने के बाद पूरे मधुबन में शोक की लहर दौड़ गई। स्व0 मेपानी के निधन पर गुणायतन ट्रस्ट के सुभाष जैन, महामंत्री अशोक जैन, एमपी अजमेरा, भाजपा नेता चुन्नूकांत, संदीप डंगाईच, मुकेश जालान, कांग्रेस नेता सतीश केडिया सहित विभिन्न दलों के कई नेताओं और मधुबन के स्थानीय लोगांे ने शोक व्यक्त किया है।
Please follow and like us: