डीआईजी पहुंचे गिरिडीह मुफ्फसिल थाना, एसपी के साथ किया लंबित केसांे की समीक्षा, 17 केस पाएं गए लंबित
गिरिडीहः
हजारीबाग डीआईजी नरेन्द्र सिंह मंगलवार को गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पहुंचे। और थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी ने केसो का समीक्षा भी किया। केस के समीक्षा के दौरान एसपी अमित रेणु, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय सिंह और कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। डीआईजी का निरीक्षण और समीक्षा देर शाम तक जारी रहा। केसो की समीक्षा के क्रम में डीआईजी ने पाया कि कई केस काफी सालों से लंबित है। करीब 17 केस गंभीर मामलों के पांच साल से अधिक वक्त तक लंबित पाएं गए। तो कुछ केसों में अनुसंधानकर्ता की लापरवाही भी रही। वक्त पर चार्जशीट नहीं देने के कारण पांच साल से अधिक वक्त तक केस लंबित पाएं गए। तो कुछ अधिकारियों को डीआईजी ने कार्यसंस्कृति में सुधार लाने का निर्देश दिया। हालांकि समीक्षा के क्रम में कुछ केसों का स्टेटस पहले से बेहतर रहा।
लिहाजा, डीआईजी ने थाना प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारियों को अधिक वक्त तक लंबित केसों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। डीआईजी ने एक-एक पदाधिकारियों से थाना प्रभारी के कार्य करने के सिस्टम और उनके कार्यसंस्कृति की पूरी जानकारी ली। डीआईजी ने थाना से जुड़े केसों का रिव्यू किया। तो इसमें कुछ केस लंबित पाएं गए। ऐसे केसों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश मिला। तो एससी/एसटी से जुड़े केस की रिव्यू किया गया। डीआईजी द्वारा किए जा रहे केसों की समीक्षा को लेकर कई पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने केस से जुड़े फाईल को अपटूडेट करते दिखे।