LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

उपायुक्त ने सितंबर माह का राशन वितरण करने तक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों का वेतन रोका

  • माले ने उपायुक्त के इस पहल का किया स्वागत
  • माले विधायक विनोद सिंह ने विधानसभा तथा जिप सदस्यों ने बैठक में उठाया था मामला

गिरिडीह। माले विधायक विनोद सिंह ने सितंबर 2021 का राशन गिरिडीह जिले में नहीं बांटे जाने के मामले को लेकर झारखंड विधानसभा में सवाल उठाया था। विगत 8 दिसंबर को संपन्न जिला परिषद की बैठक में भी माले के जिला परिषद सदस्यों ने इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी। जिसे संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से जिले भर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को पत्र निर्गत कर उनसे एक सप्ताह के भीतर सितंबर माह का राशन वितरण सुनिश्चित कराने तथा इस संबंध में प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश जारी किया गया है। जिसका माले विधायक विनोद सिंह तथा जिप सदस्य मनोवर हसन बंटी, जयंती चौधरी, रेखा अग्रवाल, नीनू संथालिया, कैलाश यादव, किरण कुमारी, आसमां खातून, पूनम महतो, गजेंद्र महतो, सरिता महतो, माले नेता राजेश यादव, गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा समेत अन्य ने स्वागत किया है।

माले नेताओं ने कहा कि, उनकी पार्टी तथा उनके सभी जन संगठन लगातार माह सितंबर 2021 का राशन नहीं बांटे जाने के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे। पार्टी की ओर से यह मामला झारखंड विधानसभा में भी उठाया गया और जिला परिषद में भी, जहां इस पर प्रमुखता से चर्चा होकर निर्णय लिया गया।

अब इस दिशा में जिला प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई का हम स्वागत करते हैं। साथ ही उन्होंने जिले भर के राशन कार्ड धारियों से दिए गए निर्देश के आलोक में अपना राशन प्राप्त करने का आह्वान भी किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons