उपायुक्त ने पोषण अभियान अंतर्गत पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- उपायुक्त ने सही पोषण देश रोशन की दिलायी शपथ
- उपायुक्त आदित्य रंजन ने जिलेवासियों से की अपील
- कहा लोग अपने खान-पान को पोषण रहित बनाते हुए स्वस्थ शरीर एवं मानव जीवन को स्वालंबन बनायें
कोडरमा। जिले के सभी प्रखंडों के जन-जन तक पहुंच कर कुपोषण मुक्त गांव-समाज बनाने की दिशा में आम-जनों को जागरूक करने का कार्य करने के लिए पोषण रथ रवाना किया गया। कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन ने पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उपायुक्त ने पोषण माह के तहत जिले के शतप्रतिशत लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने की दिशा में संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि कोडरमा जिला कुपोषण मुक्त एवं पोषण युक्त जिला बनाने की दिशा में जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए कोडरमा जिला को पोषण युक्त जिला बनायें। कुपोषण छोड़ पोषण की ओर थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर के थीम पर पोषण माह 2021 जिले में मनाया जा रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा जिले को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। पोषण रथ लोगों को जागरूक करने में कारगार होगा।
उन्होंने कहा कि जिले के लोग अपने खान-पान को पोषण सहित बनाते हुए स्वस्थ शरीर एवं मानव जीवन को स्वालम्बन बनायें। ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण युक्त आहार उपलब्ध है, परन्तु अज्ञानता के कारण ग्रामीण उसका प्रतिदिन आहार के रूप में उपयोग नहीं कर पाते है। इस कड़ी को तोड़ना है, इसके प्रति लोग जागरूक होंगे। प्रतिदिन पोष्टिक आहार का सेवन करेंगे और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे, परिवार हमारे सभी पोषण युक्त आहार का सेवन करेंगे, इससे जिला प्रशासन को जिले को कुपोषण मुक्त जिला बनाने में काफी मददगार एवं कारगार साबित होगा।
पोषण माह 1 सितम्बर से 30 सितम्बर 2021 तक मनाया जायेगाः जिला समाज कल्याण पदाधिकारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी ने कहा कि कोडरमा जिले में 1 सितम्बर से 30 सितम्बर 2021 तक पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा। उपायुक्त के दिशा-निर्देश में जिले के कोने-कोने तक लोगों को जागरूक करने हेतु पोषण रथ की आज रवानगी की गई। जिला समाज कल्याण विभाग के द्वारा पोषण माह में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में विभिन्न प्रकार की एक्टीविटी प्रतिदिन सघन रूप से संचालित होगा।
उपायुक्त के द्वारा पोषण अभियान के तहत सही पोषण देश रौशन की शपथ दिलायी गयी। लोगों ने भारत के बच्चो, किशोरों औऱ महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मजबूत करने, राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाने, सही पोषण का अर्थ, पोष्टिक आहार, साफ पानी और सही प्रथाएं, हर घर, हर गांव, हर विद्यालय, हर शहर में सही पोषण हेतु जागरुक करने की शपथ लिये।
उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक सहित अन्य मौजूद थे।