उपायुक्त ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- 30 सितंबर तक स्वच्छता को लेकर लोगों को किया जायेगा जागरूक
गिरिडीह। पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले के पर्यटन स्थलों पर 30 सितंबर तक पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान पर्यटन स्थलों एवं उसके आसपास के विद्यालयों में कार्यक्रम चलाये जाएंगे।
इस दौरान उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि ना सिर्फ पर्यटन स्थल बल्कि किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। प्लास्टिक के उपयोग करने से पर्यावरण दूषित होता है। हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हमारा पर्यावरण एवं वातावरण स्वच्छ बना रहे।
मौके पर प्रशिक्षु आईएएस, उप विकास आयुक्त, डीआरडीए निदेशक, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।