ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए उपायुक्त, निदान के दिये निर्देश
कोडरमा। जिले के विभिन्न प्रखंडों से अपनी समस्या के निदान को लेकर समाहरणालय पहुंचे ग्रामीणों से उपायुक्त आदित्य रंजन ने मुलाकात की। जिले के दूरदराज गांवों से आये लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया। उपायुक्त के द्वारा सभी के शिकायतों को बारी-बारी से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान मार-पीट, भू-माफियों द्वारा अवैध कब्जा, रैयती जमीन के प्लॉट संख्या में सुधार, वेतन वृद्धि का लाभ देने, सहायक शिक्षक पद की नियुक्ति, सरकारी नाली को बाधित करने सहित अन्य मामलों को लेकर ग्रामीण समाहरणालय पहुंचे थे। प्राप्त आवेदनों पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए उप विकास आयुक्त और पेंशन संबंधी मामले को सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के अधिकारियों को निष्पादन हेतु भेजा गया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसे सुनिश्चित करें एवं ग्रामीणों के द्वारा दिये गये समस्या से संबंधित आवेदन का त्वरित निष्पादन हो।




