आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए उपायुक्त, निदान का दिया निर्देश
कोडरमा। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से अपनी समस्याओं के निदान की गुहार लेकर पहुंचे ग्रामीणों की समस्याओं से उपायुक्त आदित्य रंजन रूबरू हुए और मिले आवेदनों को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को प्रेषित कर अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया। इस दौरान जिले के अर्जुन पंड़ित, दामोदर पंड़ित, रसीदा खातून, सोनिया देवी व अन्य ने उपायुक्त को आवेदन देते हुए बताया कि पशुपालन योजना के तहत मुर्गी पालन करने के लिए लाभुकों के खाते में राशि प्राप्त हो चुकी है। जो लाभुक के पास शेड नहीं है, वे मुर्गी का पालन नहीं कर रहे हैं। उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि वैसे लाभुक जिनको पशुपालन योजना का लाभ मिला है, वैसे लाभुकों का तत्काल शेड स्वीकृत करना सुनिश्चित करेंगे। ग्राम नावाडीह के नारायण मेहता ने आवेदन के माध्यम से उपायुक्क को अवगत कराते हुए कहा कि उनकी पत्नी गंभीर बीमारी से ग्रसित है। उसे हर माह बल्ड चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को उक्त मरीज को ईलाज हेतु हर संभव चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त मुआवजा भुगतान, संपत्ति हड़पने, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने आवेदनों पर संबंधित पदाधिकारियों को ससमय निस्पादन करने का निर्देश दिये।