गिट्टी लदे डंफर को ओवर लोड होने के कारण परिवहन विभाग ने पकड़ा
- तिसरी थाना के किया हवाले, देवरी से बासोडीह जा रहा था गिट्टी
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के थाना गेट के सामने मुख्य सड़क पर जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों ने गिट्टी से लदा एक डंफर वाहन बीआर 27 जी 7419 को पकड़ कर थाने के सुपुर्द कर दिया। बताया जाता है कि देवरी क्रेसर से बासोडीह ले जा रहा था। इसी क्रम में गिरिडीह परिवहन विभाग के अधिकारी रंजीत मरांडी ने गिट्टी लदे ओवर लोड डंफर गाड़ी जांच के दौरान जप्त कर लिया।
मौके पर श्री मरांडी ने कहा कि लगातार ओवर लोडिंग वाहनों की जांच को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। ओवरलोडिंग से अधिकतर एक्सीडेंट होते रहता है। तीसरी, गांवा, देवरी में जांच अभियान चला कर यातायात नियमों का पालन नही करने वाले को दंडित किया जायेगा।
Please follow and like us:




