झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने डीईओ से की मुलाकात
- मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं में उम्दा प्रदर्शन के लिए दी बधाई
गिरिडीह। झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल जिला सचिव मोहम्मद अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजुर से मुलाकात की और पुष्प गुच्छ देकर उनको बधाई दी। श्री कुजूर के नेतृत्व में गिरिडीह जिला लगातार मैट्रिक और इंटर मीडिएट की परीक्षाओं में राज्य स्तर पर उम्दा प्रदर्शन कर रही है। साथ ही शिक्षक संघ के द्वारा लगातार किए जा रहे मांग और प्रयासों का सकारात्मक रुख लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दे जिसमें 2019 में नियुक्त माध्यमिक शिक्षकों की सेवा संपुष्टि माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत और सेवानिवृत्त शिक्षकों के 24 वर्षीय प्रवर वेतनमान को अमलीजामा पहुंचाने के लिए जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वीकृति कराने का काम किया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी से 2010 में नियुक्त शिक्षकों के प्रमोशन से संबंधित कार्य को भी तीव्र गति से करने का आग्रह किया गया। वर्तमान परिदृश्य में जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय को संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आश्वस्त किया शिक्षक हित में किए गए कार्य का प्रतिफल के रूप में सभी शिक्षक और शिक्षिका हैं जो जिले में कार्यरत हैं वह अपनी ईमानदार मेहनत और प्रयास से जिले को इस मुकाम पर लाए हैं कि प्रत्येक वर्ष जिला टॉप फाइव में अपना स्थान बनाए हुए हैं। प्रतिनिधिमंडल में मुन्ना प्रसाद कुशवाहा मिथुन राज राजेश कुमार सिंह सहित कई शिक्षक साथी मौजूद थे