LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सीसीएल जीएम से मिले उसरी बचाओ अभियान के प्रतिनिधि, उसरी के अस्तित्व को बचाने में पहल करने को लेकर किया आग्रह

  • जीएम ने सकारात्मक पहल का दिया आश्वासन

गिरिडीह। उसरी बचाओं अभियान का एक प्रतिनिधि मंडल रविवार को सदर विधायक को ज्ञापन देने के बाद सोमवार को सीसीएल के जीएम बासब चौधरी से मुलाकात की और ज्ञापन सोंपते हुए गिरिडीह की जीवन दायनी उसरी नदी के अस्तित्व को बचाने को लेकर पहल करने का आग्रह किया। इस दौरान जीएम ने प्रतिनिधि मंडल में शामिल सभी सदस्यों को पौधा देकर स्वागत किया।

इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में शामिल माले नेता राजेश सिन्हा, आप नेता कृष्णमुरारी शर्मा, पत्रकार आलोक रंजन, रामजी यादव सहित अन्य लोगों की बातों को सुनने के पश्चात जीएम श्री चौधरी ने उसरी के अस्तित्व को बचाने के लिए हर संभव पहल करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने सीएसआर फंड से पर्यावरण को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अपने टेक्निकल अधिकारी को बुला कर सर्वे करने का भी निर्देश दिया। कहा कि उसरी नदी में छोटा छोटा छिलका डेम बनाकर भी जल स्तर को रोका जा सकता है।

मौके पर अभियान का नेतृत्व कर रहे माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि उसरी नदी गिरिडीह के लिए जिवनदायिनी नदी है। इसलिए उसरी के अस्तित्व का बचाना जरूरी है। कहा कि रविवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से भी मिलकर ज्ञापन देते हुए उसरी नदी के अस्तित्व को बचाने की मांग की थी। इस दौरान सदर विधायक ने भी सीसीएल के जीएम से भी वार्ता की थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons