गिरिडीह के गांडेय में पानी भरे टब में सिर डूबने से आठ माह के मासूम की मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह के गांडेय के राताबहियार गांव में रविवार को आठ माह के नाौनिहाल की मौत पानी के टब में सिर डूबने से हो गया। घटना के बाद परिजनों में भी हाहाकार मच गया। जानकारी के अनुसार राताबहिया गांव के चन्द्रशेखर यादव की बेटी लाछो देवी कुछ दिनों पहले अपने ससुराल से मायके आई हुई है। अपने आठ माह के मासूम को लेकर लाछो देवी अपने मायके में थी। इसी क्रम में रविवार को लाछो का पति उसे विदा कराने पहुंचा। तो पत्नी लाछो समेत पूरा ससुराल दामाद के मेहमान नवाजी में जुट गए। बाजार से कुछ खाने के समान खरीदने के लिए परिजन निकले थे। जबकि दामाद घर के बाहर ही टहल रहे थे। इसी क्रम में खेल-खेल में बच्चे का सिर पानी से भरे टब में चला गया। और वह रोना शुरु किया, तो बेटे को रोते देख लाछो के पति तुंरत घर के भीतर दौड़े। तो देखा कि बेटे का सिर टब में डूबा हुआ है। इस दौरान लाछो के पति तुंरत बेटे को लेकर गांव के एक अस्पताल पहुंचे। जहां जांच के क्रम में चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से मां समेत पूरा गांव शोक में डूब गया।