LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

विश्व जनसंख्या दिवस से संबंधित गतिविधियों के लिए डीडीसी ने की बैठक

कोडरमा। विश्व जनसंख्या दिवस से संबंधित गतिविधियों के क्रियान्वयन को लेकर गुरूवार को डीडीसी आर रॉनिटा ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों व पदाधिकारियों संग बैठक की। बताया गया कि विश्व जनसंख्या दिवस को लेकर जिले में परिवार स्वास्थ्य मेला माह 27 जून से 24 जुलाई तक मनाया जाना है, जिसमें योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के विभिन्न विधियों से लाभन्वित किया जाना है। परिवार स्वास्थ्य मेला के तहत 27 जून से 10 जुलाई तक दंपत्ति संपर्क पखवारा और 11 से 24 जुलाई तक परिवार स्वास्थ्य मेला पखवारा का आयोजन किया जायेगा। उप विकास आयुक्त ने कहा कि उक्त कार्यक्रम के दौरान एएनएम योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन की विधियों की जानकारी देना सुनिश्चित करेंगी। साथ ही योग्य दंपति को संवेदित कर परिवार नियोजन सेवा लेने हेतु जागरुक करेंगे। उप विकास आयुक्त ने परिवार स्वास्थ्य मेला का वृहद प्रचार प्रसार करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। बता दें कि जनसंख्या संबंधी मुद्दों पर आमजनों को संवेदित करने की आवश्यकता के देखते हुए यूनाईटेड नेशन की पहल पर प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है।

बैठक में ये थे उपस्थित

मौके पर सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कोडरमा डॉ रंजीत, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जयनगर डॉ नम्रता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मरकच्चो डॉ विपीन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सतगावां, डीपीएम महेश कुमार, पवन, विनित अग्निहोत्री व अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons