लोस चुनाव को लेकर डीसी ने गिरिडीह में किया अलग-अलग कोषांग का गठन, अधिकांश का जिम्मा नवपदस्थापित डीडीसी को
गिरिडीहः
लोस चुनाव का एलान कब होना है यह फिलहाल स्पस्ट नहीं है। वैसे माना जा रहा है कि जनवरी माह के अंतिम सप्ताह और फरवरी माह के पहले सप्ताह तक चुनाव आयोग पूरे देश में अचार संहिता लागू कर सकता है। लेकिन इसी लोस चुनाव को देखते हुए गिरिडीह में अलग-अलग कोषांगो का गठन कर दिया गया है। बुधवार को डीसी सह गिरिडीह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर कोषांगो का गठन किया गया। जिसमें जिले के नवपदस्थापित डीडीसी दीपक दुबे को पहले कार्मिक कोषांग का जिम्मा सौंपा गया। जबकि कार्मिक कोषांग में डीडीसी के साथ सहायक समाहर्ता का भी प्रतिनियुक्ती किया गया है। कार्मिक कोषांग के साथ कंप्यूटर सह सूचना तकनीकि कोषांग का भी गठन किया है। जिला सूचना पदाधिकारी को इस कोषांग का जिम्मा दिया गया है तो डीडीसी को सीनियर पदाधिकारी के रुप में प्रतिनियुक्त की गई है। जबकि डीडीसी के जिम्मे ही प्रशिक्षण कोषांग सौंपा गया। तो सहायक समाहर्ता को भी इसकी जिम्मेवारी सौंपी गई है। डीडीसी को ही सामग्री कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया। इस दौरान डीसी ने सामग्री कोषांग के संचालन का केन्द्र बाजार समिति में बनाया है। वाहन कोषांग के लिए ही डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार को जिम्मा सौंपा गया है। तो स्वीप कोषांग जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के जिम्मे होगा। डीसी के निर्देश पर विधि-व्यवस्था कोषांग का जिम्मा डीसी आवास के गोपनीय शाखा से गोपनीय प्रभारी के जिम्मे संचालित होगा। जबकि अदर्श अचार संहिता कोषांग का जिम्मा जिले के एसडीएम स्तर के पदाधिकारियांे के जिम्मे होगा। वहीं मीडिया कोषांग की नोडल पदाधिकारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम होगी। तो मीडिया कोषांग जिला जनसंपर्क कार्यालय से संचालित होगा। इसी तरह डीसी के निर्देश आय-व्यय कोषांग, प्रेक्षक कोषांग का भी गठन किया गया है।