LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

मधुबन में आयोजित वूमेंस साईक्लिंग प्रतियोगिता सपंन्न, झारखंड की बेटियों ने मारी बाजी

  • उपायुक्त ने विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

गिरिडीह। मधुबन के निहारिका परिसर में खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत आयोजित दो दिवसीय इंटर स्टेट वूमेंस साईकिलिंग प्रतियोगिता का समापन रविवार को विनर और रनर प्रतिभागियों को सम्मानित कर किया गया। दिगंबर जैन समाज ट्रस्ट, भारतीय खेल प्राधिकारण और साईकिलिंग फांउडेशन ऑफ इंडिया के साथ युवा खेल मंत्रायल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन भी साईकिल प्रतियोगिता में झारखंड समेत दुसरे राज्यों से आएं प्रतिभागियों का जोश दिखा। सभी प्रतिभागी एक-दुसरे को पछाड़ कर आगे निकलने के लिए बेटियों की टोली तेज स्पीड में साईकिल चलाती दिखी।

समापन के मौके पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और खेलो इंडिया के ऑब्जरवर सुरेन्द्र प्रसाद, जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव, राज्य सांईकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक समेत कई लोग मौजूद थे। प्रतियोगिता मधुबन थाना से लेकर मधुबन मोड़ के बीच किया गया। जिसमें इंडिविजुअल टाईम ट्रायल सब जूनियर में झारखंड की तारा मिंज राज्य विनर घोषित की गई। वहीं मिनी हेम्ब्रम फर्स्ट राज्य रनर अप घोषित हुई। जबकि सेंकेड रनरअप सिन्दुलता हेम्ब्रम रही।

जूनियर 15 किलोमीटर इंडिविजुअल में ही झारखंड विनर के रुप में नीमा कुमारी घोषित हुई। तो फर्स्ट रनरअप में पूर्णिमा कुमारी और अर्मिता कुमारी सेंकेड रनरअप घोषित हुई। 40 किमी इंडिविजुअल में बिहार की बेबी कुमारी विनर घोषित हुई। तो फर्स्ट रनरअप मंजू कुमारी और सेंकेड रनरअप मंजू कुमार के नाम का घोषणा हुआ। प्रतियोगिता को सफल बनाने में दिगंबर जैन ट्रस्ट के महामंत्री राजकुमार जैन, राज्य साईकिलिंग एसोसिएशन के एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र पाठक समेत अन्य सदस्यों की भूमिका बेहद खास रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons