डायन-बिसाही के मामले में जागरुक करने के लिए डीसी ने किया गिरिडीह में रथ रवाना
गिरिडीहः
डायन-बिसाही के आरोप लगाकर वृद्धांे और महिलाओं को प्रताड़ित किए जाने को लेकर गिरिडीह समाज कल्याण विभाग के जागरुकता रथ को शुक्रवार को डीसी राहुल सिन्हा और प्रशिक्षु आईएएस पीयूष सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम और जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा समेत कई मौजूद थी। तो समाज कल्याण विभाग के रथों को रवाना करने के बाद डीसी ने कहा कि विज्ञान के इस दौर में भी महिलाओं व वृद्धों पर डायन का आरोप लगाकर प्रताड़ित किया जाना समाज के लिए दर्दनाक पहलू है। ऐसे मामले सामने आते है तो इसके खिलाफ कडे धाराओं के तहत केस दर्ज करने की प्रकिया है। क्योंकि यही आरोप लगाकर हत्या तक की घटना समाज में हो जाती है। मौके पर प्रशिक्षु आईएएस ने भी डायन बिसाही के मामले को समाज के लिए बिल्कुल निदंनीय बताते हुए कहा कि ऐसे मामले की वजह सिर्फ बीमारी होती है। बीमारी से ग्रसित व्यक्ति का इलाज कराना जरुरी होता है कि ना कि झाड़-फूंक कराना। इधर जिले के 13 प्रखंड के लिए रवाना किए गए जागरुकता रथ को लेकर समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि दोनों रथ ग्रामीण इलाकों के लोगों को जागरुक करेगें। क्योंकि दोनों रथ में लगे पोस्टर और बैनर ग्रामीणों को जागरुक करने के लिए ही है।