डालसा ने किया जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन
- मजदूर-किसान की देश के विकास में अहम भूमिका
गिरिडीह। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के आदेश पर विधिक सहायता केंद्र प्रखंड कार्यालय जमुआ के नेतृत्व में जमुआ प्रखंड के पोबी में विश्व मजदूर दिवस पर कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता नुनूलाल सिंह एवं मंच संचालन पप्पु कुमार सिंह ने किया।
मौके पर जमुआ पीएलवी सुबोध कुमार साव ने मजदूरों को क़ानूनी अधिकार और सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत से जानकारी देते हुए कहा कि हमारे संविधान में मजदूर को सम्मानजनक काम और मजदूरी देने के साथ-साथ कानून ने संरक्षण दिया है। काम का अधिकार और पूरी मजदूरी देने का प्रावधान कर शोषण से बचाने के लिए अलग से ही श्रम विधि का गठन कर शोषणकर्ता को दंड का प्रावधान भी किया गया है। अब कोई भी नियोक्ता या ठेकेदार, कारखाना मालिक उनका शेाषण नहीं कर सकता।
मौके पर कैलाश सिंह, अजीत सिंह, विकास सिंह, रामदेव सिंह, प्रदीप सिंह, अर्जुन सिंह, निरंजन सिंह, प्रेम सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।