LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गुप्त सूचना पर बाइक से बिहार शराब ले जा रहे व्यक्ति को दबोचा

  • प्लास्टिक की बेारी में शराब भरकर ले जा रहा था युवक

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड अंतर्गत खटपोक पंचायत के भोगताडीह मुख्य मार्ग से बिहार प्रदेश चरका पत्थर गांव निवासी अंशु कुमार सिंह को पकड़कर कर तिसरी थाना लाया गया। इस मामले को लेकर तिसरी थाना में इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी प्रेसवार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिला की एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से शराब ले जा रहा है तो तुरंत तिसरी थाना प्रभारी पिकु प्रसाद, आमोद झा पुलिस बल के साथ खटपोंक में 24 बोतल रॉयल स्टेक विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर तिसरी थाना कांड संख्या 17/22 272, 273, 414, 34 भादवि एवं 47 उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया जा रहा है।

थाना प्रभारी पिकु प्रसाद ने बताया तिसरी से बिहार प्रदेश में बिदेसी शराब का सप्लाई की गुप्त सूचना पर मिला था। सूचक के कथनानुसार जांच में सत्य पाया गया। मोटरसाइकिल में प्लास्टिक के बोरी में दो पेटी शराब बांध कर ले जा रहा था। सूत्रों के अनुसार तिसरी विदेशी शराब दुकान से शराब बिहार सप्लाई हेतु ले जाया जा रहा था। माफियाओं द्वारा दर्जनों युवा लोगो को रूपये का लालच देकर मोटरसाइकिल के माध्यम से अंतरराजीय शराब कारोबारी में लगाया गया है।

प्रेसवार्ता में तिसरी थाना प्रभारी पिकु प्रसाद, लोकाई थाना प्रभारी पप्पू कुमार, मानसाडीह ओपी थाना प्रभारी रवि कुमार आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons