सीआरपीएफ ने जिले के 20 युवाओं को हैदराबाद के लिए किया रवाना
- जनजातीय आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत युवाओं को दुसरे प्रदेश की संस्कृति से कराई जा रही है रूबरू
गिरिडीह। गृह मंत्रालय के सहयोग से 15वें जनजातीय आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत सीआरपीएफ की 154वीं बटालियन व नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मंगलवार को जिले के 20 आदिम जनजाति युवाओं को हैदराबाद रवाना किया गया। इस दौरान सीआरपीएफ अधिकारी दलजीत सिंह और नेहरू युवा केंद्र के जिला अधिकारी रवि कुमार ने जिले के 20 युवाओं को कीट देकर सम्मानित किया और उनके बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर सीआरपीएफ की डिप्टी कमांडेंट विनीता कुमारी, सूबेदार मेजर ओंकार, नेहरू युवा केंद्र के परवेज समेत सीआरपीएफ के कई जवान मौजूद थे।
मौके पर सीआरपीएफ अधिकारी दलजीत सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय का प्रयास है कि जिले के हर आदिम जनजाति युवा देश के अलग-अलग राज्यों के तौर तरीके व वहां की स्थानीय संस्कृति से रूबरू होने के साथ ही उनसे जुड़े। कहा कि गृह मंत्रालय के साथ सीआरपीएफ द्वारा ये कार्यक्रम पिछले कई सालों से चलाया जा रहा है।