LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

पीरटांड के कस्तूरबा बालिका विद्यालय में सीआरपीएफ ने किया वृक्षारोपण, छात्राएं हुई शामिल

गिरिडीहः
पीरटांड के कस्तूरबा गांधी आवसीय बालिका विद्यालय परिसर में शुक्रवार को गिरिडीह सीआरपीएफ के 154वीं बटालियन ने वृक्षारोपण अभियान चलाया। इस दौरान सीआरपीएफ के इस वृक्षारोपण अभियान में डा. गौतम कुमार के साथ सीआरपीएफ इंस्पेक्टर और कस्तूरबा स्कूल की शिक्षिकाओं समेत छात्राओं ने हिस्सा लिया। अभियान में छात्राओं और शिक्षिकाओं के सहयोग से अलग-अलग प्रजातियों के करीब सौ फलदार पौधे लगाएं गए। जिसमें आम, अमरुद, जामुन, केला, काजू, नारंगी समेत कई पौधे शामिल थे। स्कूल समेत आसपास के इलाके को हरा-भरा रखने के लिए ही छात्राओं का उत्साह इस दौरान खूब दिखा। और छात्राओं ने समूह मंे बंटकर पाौधारोपण की। मौके पर सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कहर से बचने के लिए जरुरी है कि अब वृक्षारोपण अधिक से अधिक किया जाएं। क्योंकि बेमौसम बारिश और गर्मी के कारण वातावरण भी खराब हो रहा है। और इसका सीधा प्रभाव इंसानों के साथ पशु-पक्षियों पर भी पड़ रहा है। मौके पर सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर ने कहा कि कई पौधे तो औषधि का भी काम करते है। और पारसनाथ पर्वत में औषधिएं पौधे काफी संख्या में है। जिसकी सिर्फ पहचान होना है इन औषधी पाौधों से कई बीमारियों का इलाज तक संभव है। इस दौरान वृक्षारोपण में स्कूल की शिक्षिका डा. ममता श्रीवास्तव, वार्डेन सरिता कुमारी, रंधीर दुबे और महेश गुप्ता समेत कई शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons