सीआरपीएफ और नेहरू युवा केन्द्र ने गिरिडीह के 20 युवाओं को भेजा सूरत
गिरिडीह
गृह मंत्रालय और सीआरपीएफ के 154वी बटालियन ने गिरिडीह नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से 20 युवाओं के जत्थे को मंगलवार को युवा आदान प्रदान कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गुजरात के सूरत भेजा। 20 युवाओं के जत्थे में 10 ब्वॉयज और 10 गर्ल्स भी शामिल है। इस दौरान 154 वी बटालियन के सैकंड कमाडेंट दलजीत सिंह भाटीए राजेश कुमारए विनीता कुमारीए नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी रवि मिश्रा के साथ सीआरपीएफ अच्युतानंद समेत कई अधिकारी और सीआरपीएफ जवान ने सूरत जा रहे युवाओं को खास कीट वितरण किया। जबकि उनके बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इधर सीआरपीएफ के अधिकारियों ने कहा की इस नए साल में गिरिडीह के अलग अलग हिस्सों से कई आदिम जनजाति समुदाय के युवाओं को देश के दूसरे राज्यों में भेजना है। जिसे वो देश की संस्कृति से खुद को जोड़ सके । और दूसरे राज्यों के युवा किस तरह से खुद को स्वरोजगार से जोड़े हुए है। इसकी जानकारी भी दिलाना है।