LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के तत्वावधान में हुआ क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

  • बैंक ऑफ इंडिया ने किया कार्यक्रम को स्पोंसर
  • 840 बैंक खातों में 30 करोड़ 70 लाख 40 हजार रुपये का ऋण वितरित

कोडरमा। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के तत्वावधान में बैंक ऑफ इंडिया की ओर से पंचायत रिसोर्स सेंटर, फरेंदा में ऋण मेला क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीरा यादव, उपायुक्त आदित्य रंजन, सैयद असद मेहदी आंचलिक प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया के कर्मीं रुचि, विनिता व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बुके देकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।


कार्यक्रम में कुल 840 बैंक खातों में 30 करोड़ 75 लाख 40 हजार रुपये का ऋण वितरण किया गया। इसमें प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम, महिला स्वंय सहायता समूह, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा इत्यादि शामिल हैं।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम जैसे कार्यक्रम करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु ऋण मुहैया करा रहे हैं। कहा कि हम अपने जीवन में आगे बढ़ाना चाहते है, सुरक्षित रखना चाहते हैं या हरेक क्षेत्र में बढ़ाना चाहते हैं, तो हमें स्वरोजगार पर ध्यान देना पड़ेगा। आपको स्वरोजगार हेतु बैंक सारी प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए ऋण योजना का लाभ देती है। अधिक से अधिक लाभुक ऋण लेकर स्वरोजगार को आगे बढ़ायें। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोडरमा जिला में जो भी कार्य चल रहा है, उसे मिलकर बढ़ायें।


उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि हमारे क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम किया जाना एक अच्छी पहल है। रोजगार का सबसे अच्छा माध्यम स्वरोजगार है। आप अपने क्षेत्र में इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें। ऋण योजना से संबंधित लाभ लेने पर किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर जिला प्रशासन द्वारा समाधान किया जायेगा। उन्होंने सभी बैंकों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को ऋण योजना का लाभ दे ताकि वे स्वरोजगार की मुहिम से जुड़ सकें और अपनी आर्थिक स्थिति में बेहतर कर सकें।


बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक सैयद असद मेहदी ने कहा कि वित्त विभाग के वित्तिया सेवा के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के तत्वावधान में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। रुके हुए अर्थव्यवस्था को तीव्र गति प्रदान करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

कार्यक्रम के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, झाऱखंड राज्य ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक, एक्सिस बैंक, जेएसएलपीएस, बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, कोडरमा व अन्य संस्थानों का ऋण से संबंधित स्टॉल लगाया गया।

मौके पर भूपेन्द्र नारायण सिंह उपप्रबंधक, चीफ मैनेजर बैंक ऋफ इंडिया संतोष कुमार सिंह, जिला अग्रणी प्रबंधक महेश प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश तिर्की, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, चौंबर ऑफ कामर्स के प्रतिनिधि, राइस मिल के संचालक महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons