LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

श्रेय क्लब ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर उसरी नदी के तट पर की वृक्षारोपण की मांग

  • पचम्बा से जमुआ सड़क चौड़ीकरण के बाद वृक्षारोपण की मांग

गिरिडीह। उसरी बचाओ, पर्यावरण बचाओ के अभियान के तहत श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव एवं रामजी यादव ने गिरिडीह उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा तथा डीएफओ से मिलकर उसरी नदी के किनारे बनखंजो से रेलवे पुल के दोनों किनारे तथा पचम्बा से चित्तरडीह के रास्ते जमुआ तक वृक्षारोपण करवाने का आग्रह किया है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि पचम्बा से जमुआ के रास्ते का चौड़ीकरण होने के बाद इस क्षेत्र में वृक्षारोपण का कार्य होना चाहिए था। ताकि ये क्षेत्र हरा भरा रहे एवं पर्यावरण को बेहतर बनाया जा सके। अब तक इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया और न ही इस ओर कोई कार्य को आरंभ किया गया है। साथ ही पिछले कुछ वर्षों से उसरी नदी का अस्तित्व भी खत्म होता जा रहा है जबकि इसे बचाने का कोई प्रयास अबतक नहीं किया गया है। बताया कि उसरी नदी के तट पर डीएफओ पश्चिमी द्वारा 150 पौधे उपलब्ध कराए गए हैं, जिसे क्लब के सदस्यों द्वारा लगाया जायेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons