छटनीग्रस्त मजदूरों के अधिकार के लिया आंदोलन करेंगा माले
- वीर स्टील फैक्ट्री से निकाले गये मजदूरों के साथ माले नेताओं ने की बैठक
- कहा प्रशासन नही दिला पाई अधिकार तो प्रबंधन के खिलाफ माले करेगा आंदोलन
गिरिडीह। भाकपा माले ने वीर स्टील फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन कर छंटनीग्रस्त कर्मियो को न्याय दिलाने का घोषणा रविवार को किया। रविवार को माले नेता राजेश यादव, राजेश सिन्हा और नौशाद अहमद चांद की उपस्थिति में बैठक हुई। इस दौरान माले नेताओ के साथ वीर स्टील फैक्ट्री के करीब दो सौ वैसे मजदूर भी शामिल हुए। जिन्हें वीर स्टील फैक्ट्री प्रबंधन ने कोई काम नही होने की बात कहकर फैक्ट्री से निकाल दिया। काम से बाहर निकाले गए मजदूरों को फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा पावना का भुगतान भी करने से इंकार कर दिया।
छंटनीग्रस्त मजदूरों में आरिफ हुसैन, मिन्हाज, सफराज, मोतीलाल तिवारी, कैलाश दास, अजीत राय, पूर्ण दास, सुमित त्रिवेदी, छोटी यादव, बबलू दास, पंकज पंडित, काजल शर्मा, सूरज दास समेत कई मजदूर इस दौरान शामिल हुए। बैठक में शामिल मजदूरों का कहना था की वे लोग करीब 17 सालों से वीर स्टील फैक्ट्री में काम करते थे और अब फैक्ट्री प्रबंधन ने बगैर विचार के उन्हें काम से निकाल दिया। जबकि उनका बकाया वेतन का भी भुगतान नहीं किया।
बैठक में माले नेताओ ने कहा कि अगर जिला प्रशासन इन मजदूरों को उनका अधिकार दिलाने में नाकाम रहा तो माले का आंदोलन मुखर होगा। कहा कि किसी मजदूर को काम नही होने का बहाना बनाकर काम से हटाने की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी।